महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने अभी तक अपनी सीटों को लेकर स्थिति साफ़ नहीं की है और इसको लेकर गठबंधन से प्रकाश आंबेडकर की पार्टी के अलग होने की नौबत तक आ गई है। उन्होंने 26 मार्च तक सीट शेयरिंग तय करने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन मंगलवार को वह समय पूरा होने पर उन्होंने इसके लिए एक दिन की और मोहलत दे दी है।
प्रकाश अंबेडकर ने सीट बँटवारे पर एमवीए को अल्टीमेटम एक दिन आगे बढ़ाया
- महाराष्ट्र
- |
- 26 Mar, 2024
महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन में अब तक सीट बँटवारा नहीं हो पाने को लेकर गठबंधन के सहयोगी प्रकाश आंबेडकर ने अल्टीमेटम क्यों दिया है? क्या उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है?

वंचित बहुजन अघाड़ी यानी वीबीए प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने मंगलवार को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सीटों की उनकी मांगों पर निर्णय लेने के लिए एक और दिन का समय दिया। आंबेडकर ने दो दिन पहले ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से संबंध तोड़ दिए थे और सीट-बंटवारे की बातचीत पूरी करने के लिए एमवीए को 26 मार्च का अल्टीमेटम जारी किया था।