महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने अभी तक अपनी सीटों को लेकर स्थिति साफ़ नहीं की है और इसको लेकर गठबंधन से प्रकाश आंबेडकर की पार्टी के अलग होने की नौबत तक आ गई है। उन्होंने 26 मार्च तक सीट शेयरिंग तय करने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन मंगलवार को वह समय पूरा होने पर उन्होंने इसके लिए एक दिन की और मोहलत दे दी है।