लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शामिल होने की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि बाबा सिद्दीकी के शूटरों ने हरियाणा जेल में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य से मुलाकात की थी। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Oct, 2024
महाराष्ट्र में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सिद्दीकी की हत्या ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है और विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है।

इस घटना को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई जो तेजी से वायरल हुई है। इस पोस्ट में कहा गया है कि गिरोह ने सिद्दीकी को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ उनके करीबी संबंधों और दाऊद इब्राहिम जैसे अंडरवर्ल्ड के लोगों से कथित संबंधों के कारण निशाना बनाया। पोस्ट में खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के आरोपी अनुज थापन का भी जिक्र किया गया, जिसने बाद में पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली।