महाराष्ट्र बोर्ड स्कूल पाठ्यक्रम में मनुस्मृति के छंदों को शामिल करने की एनडीए सरकार की पहल बड़े विवाद में बदल रहा है। इंडिया गठबंधन जहां अभी इस पर चुप है, वहीं उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने सरकार के भीतर से इसका विरोध किया जा रहा है। एनसीपी अजीत पवार गुट की सोमवार को मुंबई में हुई बैठक में भी इस मामले को पार्टी के नेताओं ने जोरशोर से उठाया। आखिरकार अजीत पवार को घोषणा करना पड़ा कि उनकी पार्टी तब तक ऐसा नहीं होने देगी जब तक वह 'महायुति' सरकार का हिस्सा है।
महाराष्ट्र के स्कूल कोर्स में मनुस्मृतिः भुजबल और अजीत पवार को क्यों बोलना पड़ा
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र के स्कूली पाठ्यक्रम में मनुस्मृति के कुछ हिस्सों को लागू करने की कोशिश हो रही है। एनसीपी अजीत पवार गुट के नेताओं ने इसका पुरजोर विरोध कर दिया है। अजीत पवार ने साफ शब्दों में कहा कि वे किसी भी कीमत को मनु स्मृति को स्कूलों में लागू नहीं होने देंगे। ताज्जुब है कि महाराष्ट्र के विपक्ष ने अभी तक इसे मुद्दा नहीं बनाया है। जानिए पूरा विवादः
