महाराष्ट्र के अकोला शहर में इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दो समुदायों के सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसके बाद शहर के कुछ हिस्सों में लोगों के गैरकानूनी जमावड़े को रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मोनिका राउत ने कहा कि संवेदनशील ओल्ड सिटी इलाके में शनिवार रात करीब 11.30 बजे हुई इस घटना में दो-तीन लोग घायल हो गए, उन्होंने कहा कि हिंसा में एक व्यक्ति के मारे जाने की भी आशंका है। इसकी जांच हो रही है।