महाराष्ट्र के ठाणे जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर क्रेन गिरने से मंगलवार तड़के कम से कम सोलह श्रमिकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। एक्सप्रेसवे के तीसरे चरण के निर्माण का काम चल रहा है। इसी दौरान एक पुल के स्लैब पर क्रेन गिर गया। एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा है कि 5 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस, अग्निशमन कर्मी और अन्य आपातकालीन सेवाएं बचाव कार्य में लगी हुई हैं।