महाराष्ट्र के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने फ़ैसला सुनाया है कि अजित पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी गुट ही असली राजनीतिक दल है। उन्होंने गुरुवार को उन याचिकाओं को खारिज कर दिया जिसमें उनके भतीजे अजित पवार के नेतृत्व में पार्टी तोड़ने वाले विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई थी। पिछले साल जून में अजित खेमे ने शरद पवार के ख़िलाफ़ बगावत कर दी थी। इसी को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट द्वारा याचिका दायर की गई थी।