महाराष्ट्र के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने फ़ैसला सुनाया है कि अजित पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी गुट ही असली राजनीतिक दल है। उन्होंने गुरुवार को उन याचिकाओं को खारिज कर दिया जिसमें उनके भतीजे अजित पवार के नेतृत्व में पार्टी तोड़ने वाले विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई थी। पिछले साल जून में अजित खेमे ने शरद पवार के ख़िलाफ़ बगावत कर दी थी। इसी को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट द्वारा याचिका दायर की गई थी।
महाराष्ट्र स्पीकर ने खारिज की अयोग्यता याचिका- 'अजित गुट ही असली एनसीपी'
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 15 Feb, 2024
महाराष्ट्र की राजनीति के मँझे हुए खिलाड़ी शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। जानिए, उनके भतीजे अजित पवार खेमे के ख़िलाफ़ लड़ाई में स्पीकर ने क्या फ़ैसला दिया।

इस महीने की शुरुआत में चुनाव आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट को 'असली राजनीतिक पार्टी' घोषित किया था। इसका मतलब यह हुआ कि अजित पवार को पार्टी का नाम और घड़ी चुनाव चिह्न मिल गया। चुनाव आयोग के फ़ैसले के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को नया नाम 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार' मिल गया है।