महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के बाद से ही सरकार के गठन का इंतजार है और इस मुद्दे पर सोमवार शाम को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाक़ात हुई है। दोनों नेताओं के बीच लगभग 50 मिनट तक बातचीत हुई। मुलाक़ात के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में शरद पवार ने कहा कि सोनिया गाँधी से महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर बात हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं के बीच एक बार फिर मुलाक़ात होगी और उसके आधार पर हम आगे की रूपरेखा तैयार करेंगे।
सरकार बनाने को लेकर सोनिया गाँधी के साथ कोई बात नहीं हुई: पवार
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 18 Nov, 2019
सोनिया गाँधी के साथ मुलाक़ात के बाद शरद पवार ने कहा कि सरकार गठन को लेकर कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं की राय ली जाएगी और हम हालात पर नज़र रखे हुए हैं।
