ओमिक्रॉन के ख़तरे के बीच हरियाणा और गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी रात में पाबंदी लगाने का फ़ैसला लिया गया है। महाराष्ट्र ने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच 5 या इससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। जिम, होटल, सिनेमा हॉल 50% क्षमता पर काम कर सकेंगे। स्पोर्ट्स की गतिविधियों के लिए क्षमता की 25 फ़ीसदी सीटें ही भरी जा सकती हैं।
महाराष्ट्र में भी 'रात का कर्फ्यू', 4 लोगों से ज़्यादा इकट्ठा नहीं हो सकेंगे
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Dec, 2021
ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढ़ने के बीच एक के बाद एक कई राज्यों में रात का प्रतिबंध क्यों लगाया जा रहा है? महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्यों में क्या हालात बिगड़ रहे हैं?

आधी रात से लागू होने वाले इस नए दिशानिर्देश में कहा गया है कि इनडोर शादियों के लिए 100 लोगों तक की अनुमति होगी और आउटडोर के लिए 250 से अधिक लोगों या क्षमता से 25 प्रतिशत से अधिक नहीं, इनमें से जो भी कम होगी उसी की इजाजत दी जाएगी।