ओमिक्रॉन के ख़तरे के बीच हरियाणा और गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी रात में पाबंदी लगाने का फ़ैसला लिया गया है। महाराष्ट्र ने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच 5 या इससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। जिम, होटल, सिनेमा हॉल 50% क्षमता पर काम कर सकेंगे। स्पोर्ट्स की गतिविधियों के लिए क्षमता की 25 फ़ीसदी सीटें ही भरी जा सकती हैं।