महाराष्ट्र में पैदा हुए सियासी संकट को लेकर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी एक्शन में आ गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार सुबह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र के सियासी हालात को लेकर बातचीत हुई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली पहुंचने वाले हैं।
महाराष्ट्र संकट: सक्रिय हुआ बीजेपी हाईकमान, नड्डा और शाह मिले
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 21 Jun, 2022
महाराष्ट्र में हुए इस सियासी घटनाक्रम के बाद दिल्ली से मुंबई तक हलचल बेहद तेज हो गई है। महा विकास आघाडी सरकार के तीनों दल अपने विधायकों को एकजुट कर रहे हैं तो बीजेपी भी सियासी चक्रव्यूह रच रही है।

इस बीच बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि एकनाथ शिंदे ने बढ़िया काम किया है।