महाराष्ट्र की ताजा स्थितिएमवीए यानी कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) फिर एक मंच पर आए और विधानसभा चुनाव एकसाथ लड़ने का ऐलान किया। 

  • उद्धव और शरद पवार ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टियों से जो लोग छोड़कर गए हैं, उनको वापस लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता।


  • एमवीए की एकजुटता के बीच दूसरी तरफ महायुति यानी भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजीत पवार) के बीच मतभेद गहराते जा रहे हैं। तीनों के बीच जबरदस्त मतभेद उभर आए हैं।