तेज़ी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच ही महाराष्ट्र में लॉकडाउन को तो बढ़ाया ही गया है, लेकिन साथ में नियमों में ढील देने की घोषणा भी कर दी गई है। लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है, पर साथ ही नियमों में ढील देने के लिए 'मिशन बिगिन अगेन' यानी 'फिर से शुरू करें मिशन' शुरू किया गया है। इसका मतलब है कि कंटेनमेंट ज़ोन में सख़्ती रहेगी और बाक़ी के क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीक़े से बाज़ार और दूसरी गतिविधियों को खोला जाएगा।