महाराष्ट्र में सत्ता की बिसात पर चल रहे शह-मात के खेल में शिवसेना गच्चा खा गई है। अपने 30 साल पुराने गठबंधन को तोड़कर नए सहयोगियों के साथ सरकार बनाने की शिवसेना की होशियारी फ़िलहाल नहीं चल पाई है और महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर चल रही क़वायद की डोर पूरी तरह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथ में आ गई है। राज्यपाल कोश्यारी सियासी बिसात पर बिछे मोहरों को अपने हिसाब से घुमाने में जुट गए हैं।