पूरे देश में कोरोना से मच रहे हाहाकार के बीच संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र के लिए आज कुछ राहत की ख़बर आई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 48,621 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 59,500 लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 567 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। अब तक राज्य में 47 लाख 71 हज़ार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसके बाद अब ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 40 लाख 41 हज़ार 158 पहुँच गई है, जबकि 70,851 लोगों की मौत हो गई है। 6 लाख 56 हजार 870 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है।