इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किये जाने के बाद भारत में रुके विदेशी खिलाड़ियों को बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने घर भेजने की तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली हैं। विदेशी सपोर्ट स्टाफ़ सहित सभी को सही सलामत घर तक पहुँचाने के लिए सभी टीमों ने पूरा जोर लगा रखा है। इस बीच मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने कई चार्टर्ड प्लेन बुक किये हैं जिसके ज़रिये खिलाड़ियों को उनके घर तक पहुँचाने की योजना है। इन्हीं चार्टर्ड फ्लाइट्स से दूसरी टीमों के खिलाड़ी भी स्वदेश लौट सकेंगे।