मुंबई में मानसून ने दस्तक दे दी है। मुंबई, ठाणे और रायगढ़ ज़िलों में तेज़ बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बुधवार सुबह से ही मुंबई में जमकर बारिश हुई। दादर, हिंदमाता, परेल, अंधेरी सबवे, मिलन सबवे, सायन स्टेशन और कुर्ला रेलवे स्टेशन पर भारी जलजमाव हो गया जिसके चलते ट्रेनों की आवाजाही भी रोकनी पड़ी। सायन रेलवे स्टेशन पर तो हालात इस कदर बिगड़े हुए नज़र आए कि लोकल ट्रेन 2 घंटे तक पानी में ही खड़ी रही जिसमें यात्री भी सवार थे। कुर्ला और सायन स्टेशनों के बीच पटरियों पर पानी भर जाने के बाद कुर्ला और सीएसटी रेलवे स्टेशन के बीच लोकल ट्रेनें रोक दी गई हैं।