मुंबई में मानसून की पहली बारिश अभी शुरू ही हुई है कि हादसों का सिलसिला शुरू हो चुका है। बुधवार देर रात तेज़ बारिश की वजह से मालाड पश्चिम के मालवणी इलाक़े में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का पास के ही अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।