आईपीएल पर लगातार उठ रहे सवालों के बाद आख़िरकार बीसीसीआई ने आईपीएल के इस सीजन को स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया है कि पिछले दो-तीन दिन से आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों में कोरोना के संक्रमण पाए गए थे। उन्होंने कहा कि यह संक्रमण और दूसरे खिलाड़ियों में न फैले इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को निलंबित करने का फ़ैसला किया है। राजीव शुक्ला ने साथ ही यह भी साफ़ कर दिया है कि कोरोना की वजह से इस पूरे आईपीएल सीजन को स्थगित किया गया है। आज भी कई आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि हैदराबाद के रिद्धिमान शाह भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।