आईपीएल पर लगातार उठ रहे सवालों के बाद आख़िरकार बीसीसीआई ने आईपीएल के इस सीजन को स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया है कि पिछले दो-तीन दिन से आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों में कोरोना के संक्रमण पाए गए थे। उन्होंने कहा कि यह संक्रमण और दूसरे खिलाड़ियों में न फैले इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को निलंबित करने का फ़ैसला किया है। राजीव शुक्ला ने साथ ही यह भी साफ़ कर दिया है कि कोरोना की वजह से इस पूरे आईपीएल सीजन को स्थगित किया गया है। आज भी कई आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि हैदराबाद के रिद्धिमान शाह भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद IPL 2021 स्थगित
- खेल
- |
- |
- 4 May, 2021

आईपीएल पर लगातार उठ रहे सवालों के बाद आख़िरकार बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब आईपीएल पर ख़तरे के बादल मंडराने शुरू हो गए थे। इस बीच यह कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली में होने वाले आईपीएल के अगले कुछ मुक़ाबलों को स्थगित किया जा सकता है। बीसीसीआई ने दिल्ली के मैचों को मुंबई में कराए जाने को लेकर महाराष्ट्र सरकार से इजाज़त मांगी थी। बालाजी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को खेले जाने वाले मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद और बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। और अब ख़बर आ गई है कि आईपीएल को ही स्थगित किया जा रहा है।