जिस चीन से कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई थी आज भारत के एक राज्य महाराष्ट्र में ही उस वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या ज़्यादा हो गई है। पूरे देश की तो बात ही दूर है। 24 घंटे में 3007 संक्रमण के नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 85 हज़ार 975 हो गई है और 3000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में अब तक 83 हज़ार 36 संक्रमण के मामले आए हैं।