वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले की कार पर शुक्रवार शाम पुणे के खंडोजी बाबा चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र सरकार की तीखी आलोचना की है। वागले ने आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने को  लेकर पीएम मोदी पर टिप्पणी की थी। इससे भाजपा कार्यकर्ता और हिन्दू संगठन निखिल वागले से नाराज हैं। उसी का विरोध करने के लिए उन्होंने इस हरकत को अंजाम दिया।