प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर के खिलाफ शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के परिवार से ड्रग्स मामले में उनके बेटे को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत की मांग में सबसे पहले सीबीआई ने वानखेडे़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उसी एफआईआर का संज्ञान लेते हुए अब ईडी ने भी समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ईडी के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।