ईडी ने एनसीबी मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया। वानखेड़े ने इसके खिलाफ अदालत में याचिका दायर कर दी है। फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ कथित ड्रग्स का मामला दर्ज करने पर वानखेड़े चर्चित हुए थे लेकिन बाद में एनसीबी और मुंबई पुलिस ने मामले को फर्जी करार दिया।
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर दबाव में आई केंद्र सरकार ने एनसीबी महाराष्ट्र यूनिट के चीफ समीर वानखेड़े को वापस डीआरआई में बुला लिया है। मलिक ने कल आरोप लगाया था कि बीजेपी के कुछ नेता समीर के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में आडियो क्लिप तक जारी कर दिया था।