आर्यन खान ड्रग्स मामले के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को वापस राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) में भेज दिया गया है। क्योंकि उनका एनसीबी में कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हो गया है।

इससे पहले समीर वानखेड़े पर राकांपा नेता नवाब मलिक बार-बार आरोप लगा चुके हैं। समीर वानखेड़े को अब डीआरआई में स्थानांतरित कर दिया गया है। 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी समीर वानखेड़े को डीआरआई से एनसीबी में 2020 में डेपुटेशन पर भेजा गया था।