महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिये आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जलगांव और सकोली में चुनावी रैलियां कर रहे हैं जबकि राहुल गाँधी का कार्यक्रम धारावी, लातूर और विदर्भ में चुनावी सभाओं को संबोधित करने का है। महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आएंगे।