महाराष्ट्र में एनसीपी ऐसी दूसरी पार्टी आज 5 जुलाई को बन गई है, जिसके अस्तित्व का फैसला अब विधानसभा स्पीकर और चुनाव आयोग में होगा। चुनाव आयोग में आज 5 जुलाई को अजित पवार की ओर से 40 शपथपत्र भेजे गए हैं। यह साफ है कि अजित पवार ने चाचा शरद पवार के मुकाबले ज्यादा विधायक जुटाकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दिया है लेकिन दो तिहाई विधायकों का बहुमत अभी भी उनके पास नहीं है, जिस वजह से विधानसभा में उनकी सदस्यता पर सवाल बना रहेगा।
महाराष्ट्रः अजित पवार ने जुटाए 29 विधायक, चुनाव आयोग में हलफनामा 40 का भेजा
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 5 Jul, 2023
महाराष्ट्र में एनसीपी के खेला का अंत अभी हुआ नहीं है। अजित पवार शक्ति प्रदर्शन में भारी पड़े लेकिन वांछित 36 विधायक नहीं जुटा सके। अब यह मामला चुनाव आयोग और विधानसभा स्पीकर के पास पहुंच गया है और वहीं तय होगा कि असली एनसीपी किसके पास है। इससे पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी ऐसे ही टूटी थी। अब एकनाथ शिंदे का शिवसेना पर कब्जा है। जबकि उद्धव को नए नाम से काम चलाना पड़ रहा है।
