अजित पवार ने शरद पवार को क़रारा जवाब दिया है। उन्होंने पार्टी तोड़कर और आज शक्ति प्रदर्शन कर ही नहीं, बल्कि आज की बैठक के बाद शरद पवार पर निशाना साधकर भी। उन्होंने बार-बार शरद पवार को सम्मान देने की बात कहते हुए उनको चुभने वाले बयान दिये। उन्होंने संकेतों में साफ़-साफ़ कह दिया कि उन्हें (शरद पवार को) तो बहुत पहले ही पार्टी को छोड़ देना चाहिए था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने अपने चाचा पर चुन-चुनकर हमला किया।