क्या महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी अब भारतीय जनता पार्टी को उसी के दाँव से चित करने की योजना बना रही है जिस खेल से लोकसभा चुनाव और उसके बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर कांग्रेस -राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेताओं में दल-बदल के लिए भगदड़-सी मच गयी थी? सूत्रों के अनुसार महाविकास आघाडी सरकार, फडणवीस मंत्रिमंडल के उन मंत्रियों के भ्रष्टाचार के आरोपों की रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने जा रही है जिन्हें क्लीनचिट दे दी गयी थी। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे फडणवीस सरकार के चार मंत्रियों के ख़िलाफ़ जाँच को लेकर रिपोर्ट बजट अधिवेशन में रखी जानी है।
विधानसभा में पेश होगी फडणवीस सरकार के मंत्रियों की जाँच रिपोर्ट!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 22 Feb, 2020

सूत्रों के अनुसार महाविकास आघाडी सरकार, फडणवीस मंत्रिमंडल के उन मंत्रियों के भ्रष्टाचार के आरोपों की रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने जा रही है जिन्हें क्लीनचिट दे दी गयी थी।
इसके तहत वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के 33 करोड़ वृक्ष लगाए जाने के अभियान की भी जाँच कराई जाएगी। जिन मंत्रियों के ख़िलाफ़ जाँच की रिपोर्ट सदन में रखे जाने का प्रस्ताव आने वाला है उसमें स्कूली बच्चों के पोषक आहार से संबंधित चिक्की घोटाले को लेकर चर्चाओं में आयी महिला व बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे, गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता, सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख और राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे भी शामिल हैं। महाविकास आघाडी सरकार इन मंत्रियों पर लगे आरोपों के ऊपर रिपोर्ट में आए हुए तथ्यों के मद्देनज़र इस मामले की आगे की जाँच भी करा सकती है।