क्या महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी अब भारतीय जनता पार्टी को उसी के दाँव से चित करने की योजना बना रही है जिस खेल से लोकसभा चुनाव और उसके बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर कांग्रेस -राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेताओं में दल-बदल के लिए भगदड़-सी मच गयी थी? सूत्रों के अनुसार महाविकास आघाडी सरकार, फडणवीस मंत्रिमंडल के उन मंत्रियों के भ्रष्टाचार के आरोपों की रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने जा रही है जिन्हें क्लीनचिट दे दी गयी थी। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे फडणवीस सरकार के चार मंत्रियों के ख़िलाफ़ जाँच को लेकर रिपोर्ट बजट अधिवेशन में रखी जानी है।