बीजेपी पर शिवसेना के लगातार हमलों से आजिज़ आकर आरएसएस ने आखिर शिवसेना को ललकार दिया कि वह गठबंधन से अलग क्यों नहीं हो जाती है। संघ के मुखपत्र तरुण भारत ने शिवसेना के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर उसे बीजेपी से बहुत परेशानी है, अगर प्रधानमंत्री से वह बहुत दुखी है, अगर सरकार की नीतियों और काम से सहमत या संतुष्ट नहीं है तो अलग हो जाए।

लगता है कि संघ शिवसेना की रोज़-रोज़ की किच-किच से बहुत परेशान है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में अक्सर पीएम मोदी की आलोचना होती रहती है। बहुत से मुद्दों पर शिवसेना महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार के कामकाज की भी तीखी आलोचना करती रही है। जबकि फडणवीस सरकार में शिवसेना के कई मंत्री हैं।