लॉकडाउन के बीच मंगलवार दोपहर को बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का हुजूम उमड़ पड़ा। ये सभी प्रवासी मजदूर बिहार जाने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन में चढ़ने के लिए आए थे। ट्रेन बांद्रा रेलवे टर्मिनल से पूर्णिया के लिए जानी थी।
अब मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर उमड़े प्रवासी मजदूर
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 19 May, 2020
लॉकडाउन के बीच मंगलवार दोपहर को बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का हुजूम उमड़ पड़ा।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी बांद्रा टर्मिनल पर पहुंच गए, जिनका जाने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था और न ही उन्हें अधिकारियों द्वारा बुलाया गया था।