एक दौर था जब राजनीतिक दल दलित-मुसलिम समीकरण बिठाकर चुनाव जीतने की जुगत लगाते थे। फिर मंडल कमीशन ने देश की राजनीति के नए समीकरण गढ़ देश की आबादी के लगभग 42 प्रतिशत हिस्सा ओबीसी समाज को राजनीति की नयी धुरी बना दिया। कमंडल में उलझी भारतीय जनता पार्टी ने जब इस समीकरण को साधा तो सत्ता की कुर्सी तक पहुँच गयी।
मुंडे-खडसे के बिना बीजेपी कैसे साध पाएगी ओबीसी वोट?
- महाराष्ट्र
- |
- 12 Mar, 2019
मंडल कमीशन ने देश की राजनीति के नए समीकरण गढ़ देश की आबादी का लगभग 42 प्रतिशत हिस्सा ओबीसी समाज को राजनीति की नयी धुरी बना दिया।
