कोरोना काल में इस बार दादर स्थित शिवाजी मैदान (शिव तीर्थ) में शिवसेना की परंपरागत दशहरा रैली तो नहीं हुई लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भाषण एक नए अंदाज़ में देखने को मिला। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली दशहरा रैली थी और उन्होंने इस अवसर पर हिंदुत्व से लेकर सरकार बनाने और उसको गिराने से लेकर, केंद्र सरकार द्वारा राज्य के लिए खड़ी की जा रही अड़चनें, कंगना रनौत, अर्णब गोस्वामी और मुंबई पुलिस को बदनाम करने की साज़िश और राज्यपाल की भूमिका तक पर करारे प्रहार किये।