क्या एकनाथ खडसे के पार्टी छोड़ने के बाद पंकजा मुंडे भी अपनी नयी राह चुनने की रणनीति बना रही हैं? या वह भारतीय जनता पार्टी में रहकर ही अपने कद को मज़बूत करने की क़वायद में जुट गयी हैं? महाराष्ट्र बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ख़िलाफ़ खडसे की तरह ही पंकजा की नाराज़गी भी समय- समय पर सुर्ख़ियों में रही है। ऐसे में  दशहरे पर बीड के ऐतिहासिक भगवान गढ़ पर सभा कर पंकजा मुंडे ने जो संकेत दिए हैं, उसके कई मायने लगाए जा रहे हैं।