महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उद्धव ठाकरे सरकार को पूरा सहयोग मिल रहा है। फडणवीस ने कहा, ‘बीजेपी को सरकार बनाने की कोई जल्दी नहीं है, हम सरकार बनाने का कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं, यह सरकार अपने अंतर्विरोधों से खुद ही गिर जाएगी। हमारा प्रयास सरकार को भगाने का नहीं, जगाने का है।’ फडणवीस ने कहा कि केंद्र ने राज्य को गेहूं, चावल, पीपीई किट, एन-95 मास्क सहित बाक़ी सामान भी दिया है।
अपने अंतर्विरोधों से खुद ही गिर जाएगी उद्धव ठाकरे सरकार : फडणवीस
- महाराष्ट्र
- |
- 26 May, 2020
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महा विकास अघाडी की सरकार में शामिल तीनों दलों के बीच कोई तालमेल नहीं है।
