loader

राज्यसभा: बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार के कारण रोमांचक हुआ मुकाबला

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। 

महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव होना है। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो आंकड़े फिलहाल महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार यानी कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के पक्ष में हैं। लेकिन बीजेपी ने तीसरे उम्मीदवार को उतारकर मामले को रोचक बना दिया है। 

ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि जब बीजेपी के पास तीसरे उम्मीदवार के लिए बहुमत का आंकड़ा ही नहीं है तो वह जीत कैसे हासिल करेगी। ऐसे में खरीद-फरोख्त ही एकमात्र पहलू सामने आ रहा है। 

ताज़ा ख़बरें

बीजेपी इसके साथ ही निर्दलीयों के भरोसे है। इसके अलावा बीजेपी तीनों पार्टियों से तोड़फोड़ की भी आस लगाए बैठी हुई है। 

पूरे देश में भी राज्यसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है और महाराष्ट्र में भी माहौल गर्म है। 

सोमवार को बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, डॉक्टर अनिल बोंडे और धनंजय महाडिक ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए, वहीं एनसीपी की तरफ से प्रफुल्ल पटेल ने नामांकन पत्र भर दिया है जबकि शिवसेना की तरफ से संजय राउत और संजय कदम पहले ही नामांकन भर चुके हैं। 

इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस ने टिकट दिया है। ऐसे में राज्य की 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस तरह एक उम्मीदवार की हार निश्चित है लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि जीत किसकी होगी। आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी और उसके सहयोगियों के पास सिर्फ दो उम्मीदवारों को ही जिताने लायक वोट हैं। ऐसे में बीजेपी ने जो तीसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, उससे ऐसा लग रहा है कि वह तीसरे उम्मीदवार को जोड़-तोड़ के सहारे जिताना चाहती है। 

खरीद-फरोख्त का आरोप 

शिवसेना ने बीजेपी पर राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त का बड़ा आरोप लगाया है। शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने कहा है कि बीजेपी हमेशा से खरीद-फरोख्त और जोड़-तोड़ में विश्वास करती आई है। कृष्णा हेगड़े का कहना है कि आघाडी सरकार के पक्ष में निर्दलीय विधायक जुड़े हुए हैं और वे सभी संजय कदम के पक्ष में ही वोट करेंगे। 

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का कहना है कि बीजेपी के खून में खरीद-फरोख्त की राजनीति जमी हुई है, यही कारण है कि बीजेपी ने पर्याप्त वोट ना होते हुए भी तीसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।

नगमा की नाराजगी 

इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट मिलने के बाद मचे घमासान के बीच नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस इकलौती पार्टी है जहां पर सभी को अपनी बात कहने का हक है। अगर कांग्रेस की नेत्री नगमा ने अपनी कोई प्रतिक्रिया जाहिर की है तो वह उनकी निजी राय है। पटोले ने यह भी कहा कि आलाकमान के निर्देश पर ही इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट दिया गया है और फिलहाल पार्टी में उनकी उम्मीदवारी को लेकर कोई मनमुटाव नहीं है। 

बता दें कि जैसे ही कांग्रेस की तरफ से इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया, नगमा ने यह कहते हुए सवाल उठाए थे कि इमरान भाई के सामने हमारी 18 साल की तपस्या में कोई कमी रह गई होगी। 

election for rajya sabha 2022 from maharashtra - Satya Hindi

तीनों उम्मीदवार जीतेंगे: बीजेपी

महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि बीजेपी ने तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं और तीनों की ही जीत होगी। फडणवीस ने खरीद-फरोख्त के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है इसलिए खरीद-फरोख्त का कोई सवाल ही नहीं उठता है। 

42 वोटों की जरूरत 

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए हर उम्मीदवार को 42 वोटों की जरूरत होगी। वर्तमान में महा विकास आघाडी सरकार के पास 169 विधायक हैं। जिसमें से शिवसेना के पास 55, एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 विधायकों का समर्थन है जबकि अन्य छोटे दलों के आठ और निर्दलीय आठ विधायक आघाडी सरकार के साथ हैं। जबकि विपक्ष में बैठी बीजेपी के पास 113 विधायकों का समर्थन है। 

महाराष्ट्र से और खबरें

13 विधायकों की जरूरत

बीजेपी इन विधायकों के सहारे सिर्फ 2 सीट ही जीत सकती है। तीसरी सीट जीतने के लिए बीजेपी को और 13 विधायक जुटाने होंगे। जबकि शिवसेना के पास एक उम्मीदवार के जीतने के बाद 13 वोट बाकी बचते हैं। ऐसे में उसे एनसीपी से 12 और कांग्रेस के दो और साथ ही अन्य छोटे दलों के आठ और आठ निर्दलीय विधायकों के वोट मिल जाते हैं तो महा विकास आघाडी का चौथा उम्मीदवार जीत सकता है। 

बता दें कि राज्यसभा का चुनाव ओपन वोटिंग के जरिए होता है ऐसे में पार्टी के विधायकों का टूटना लगभग नामुमकिन लग रहा है। लेकिन महाराष्ट्र का राज्यसभा चुनाव रोचक जरूर हो गया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें