जिस अजित पवार को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी कुछ महीने पहले बिदक गई थी, अब शिंदे ने आज उसी अजित पवार का गर्मजोशी से स्वागत किया। अजित न सिर्फ़ सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हुए बल्कि उन्हें उप मुख्यमंत्री पद से नवाजा गया। शिंदे की पार्टी ने अप्रैल महीने में धमकी दी थी कि अगर अजित पवार उनके गुट के साथ गठबंधन में शामिल होते हैं तो उनकी पार्टी सरकार छोड़ देगी।
'एनसीपी को ना-ना' करते 'ट्रिपल इंजन' की दलील पर कैसे आ गए शिंदे!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 2 Jul, 2023
एक समय अजित पवार और एनसीपी के साथ लेने पर सरकार से हटने की चेतावनी देने वाले एकनाथ शिंदे की पार्टी अब स्वागत में 'रेड कार्पेट' क्यों बिछा रही है?

यह घटना उस वक़्त की है जब इसी साल अप्रैल महीने में महाराष्ट्र की राजनीति में उथल पुथल मची हुई थी। इसका कारण विधानसभा में तत्कालीन विपक्ष के नेता अजित पवार थे। उन दिनों खबरें आ रही थीं कि अजित पवार पार्टी तोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाने जा रहे हैं। हालाँकि एक दिन बाद अजित पवार ने उन खबरों का खंडन कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं।