एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में पैदा हुआ सियासी तूफान अब शांत हो सकता है। इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट उद्धव ठाकरे कैंप के 15 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई के मामले में नरम रुख अपना रहा है।
उद्धव गुट के खिलाफ कार्रवाई नहीं चाहता बीजेपी-शिंदे गुट
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 5 Jul, 2022
क्या शिवसेना में उद्धव बनाम शिंदे कैंप का झगड़ा ख़त्म होगा। ऐसे में उद्धव ठाकरे महा विकास आघाडी के दलों से गठबंधन कैसे रख पाएंगे?

एकनाथ शिंदे गुट के चीफ व्हिप भरत गोगावले ने विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर के सामने अर्जी दी है जिसमें शिवसेना के 15 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है।
गोगावले ने अपनी याचिका में कहा है कि इन विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के चुनाव में उनके द्वारा जारी किए गए व्हिप का उल्लंघन किया था जिसके चलते इन सभी विधायकों की सदस्यता रद्द की जाए।