महाराष्ट्र की सियासत में कभी दोस्त रहे बीजेपी और शिव सेना के बीच सियासी अदावत इस कदर बढ़ गई है कि यह बड़े नेताओं के परिवारों तक पहुंच गई है। सुशांत सिंह राजपूत केस में अपरोक्ष तरीक़े से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को घेरने की कोशिश हुई तो अब मामला शिव सेना सांसद संजय राउत की पत्नी तक पहुंच गया है।
संजय राउत की पत्नी तक पहुंची ईडी, PMC बैंक मामले में होगी पूछताछ
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 28 Dec, 2020
महाराष्ट्र की सियासत में कभी दोस्त रहे बीजेपी और शिव सेना के बीच सियासी अदावत इस कदर बढ़ गई है कि यह बड़े नेताओं के परिवारों तक पहुंच गई है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पंजाब-महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक मनी लॉन्ड्रिंग केस में 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने वर्षा से मुंबई स्थित दफ़्तर में आने के लिए कहा है। ईडी की ओर से उन्हें यह तीसरा समन है। इससे पहले दो बार भेजे गए समन के बाद वर्षा राउत ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। यह समन मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के उल्लंघन के तहत पूछताछ के लिए भेजा गया है।