सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को दोहरा झटका लगा है। पहले सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली थी और अब ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत सिंह की मौत से जुड़े संदेहास्पद मनी लाउंड्रिंग मामले में रिया को नोटिस भेजा है। इस मामले की जाँच के सिलसिले में रिया को अब शुक्रवार को ईडी से सामने पेश होना होगा।
सुशांत केस: मनी लाउंड्रिंग मामले में रिया चक्रवर्ती को ईडी का नोटिस
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 6 Aug, 2020
पहले सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली थी और अब ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत सिंह की मौत से जुड़े संदेहास्पद मनी लाउंड्रिंग मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस भेजा है।

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पुलिस के अनुसार, 34 वर्षीय सुशांत ने आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के मामले में उनके पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने और आर्थिक धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पटना में एफ़आईआर दर्ज कराई है। उनके पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके बेटे के बैंक खाते से रिया चक्रवर्ती ने 15 करोड़ रुपये अवैध तरीक़े से अपने खाते में ट्रांसफ़र करा लिए और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।