गिरीश चंद्र ने जम्मू-कश्मीर के लेफ़्टिनेंट गवर्नर पद से इस्तीफ़ा दे दिया और बुधवार देर रात को ही राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफ़ा भी स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर का नया लेफ़्टिनेंट गवर्नर नियुक्त कर दिया गया है। ऐसी ख़बरें हैं कि जीसी मूर्मू ने यह इस्तीफ़ा इसलिए दिया है कि उन्हें सीएजी यानी कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल बनाया जा सकता है।