क्या पालघर में दो साधुओं को पीट-पीट कर मार डालने की घटना सिर्फ अफ़वाहों की वजह से हुई है? जिस तरह की घटनाएं पिछले सप्ताह उस थाना क्षेत्र में हुई हैं, वे तो इसी बात की तरफ इशारा करती हैं। हालांकि आदिवासी बहुल इस जिले में साधुओं के हत्याकांड के बाद राजनीतिक दल इस मुद्दे पर अपनी रोटियां सेंकने में जुट गए हैं। लेकिन जो नई-नई परतें खुल रही हैं, वे कुछ और ही कहानी कह रही हैं।