कोरोना से जंग में ज़रूरी हथियार यानी रुपये इकठ्ठा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया पीएम केयर्स फंड एक बार फिर विवादों के घेरे में है। इस बार विवाद महाराष्ट्र के भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं द्वारा फंड जुटाने के लिए शेयर किये जा रहे लिंक को लेकर हुआ है। दरअसल, जिस लिंक को ये नेता शेयर कर रहे हैं, वह फर्जी है। लिंक शेयर करने वालों में राज्य की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में मंत्री रहे नेता भी शामिल हैं।