मुंबई और महाराष्ट्र में लॉकडाउन का एक महीना पूरा हो चुका है। इस एक महीने में मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 से बढ़कर 4205 तथा महाराष्ट्र में 120 से बढ़कर 6427 हो गयी है। राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से रोज तमाम दावे किए जाते हैं और हर दिन दिन यह बताया जाता है कि कैसे कोरोना फैलने की रफ़्तार कम हो रही है।