महाराष्ट्र में आजकल यह बात चर्चा का विषय बन गयी है कि पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विरोधी पक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को ट्रोल क्यों किया जा रहा है। फडणवीस को ट्रोल करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की माँग को लेकर पिछले सप्ताह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का प्रतिनिधि मंडल राज्य के पुलिस महानिदेशक परमवीर सिंह से भी मिला था। इस संबंध में नागपुर और मुंबई में शिकायत भी दर्ज कराई गयी है। लेकिन बुधवार को देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर ऐसे ही ट्रोल के चक्कर में फँस गए। सवाल यह है कि वे कौन लोग हैं जो फडणवीस को ट्रोल कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं?
छत्रपति शाहू महाराज पर ट्वीट कर फडणवीस फँसे? बीजेपी सांसद ने कहा- माफ़ी माँगें
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 7 May, 2020

बुधवार को देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर ऐसे ही ट्रोल के चक्कर में फँस गए। सवाल यह है कि वे कौन लोग हैं जो फडणवीस को ट्रोल कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं?