महाराष्ट्र में विभागों के बँटवारे को लेकर काफ़ी माथापच्ची के बाद आख़िरकार गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ही मिला है। महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह के क़रीब दो सप्ताह बाद शनिवार को मंत्रिमंडल के विभागों की घोषणा की गई। पिछली सरकार में मुख्यमंत्री रहे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को तीन मंत्रालय - शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण - दिए गए। हालाँकि उनको गृह विभाग नहीं दिया गया। कथित तौर पर वह इसके लिए अड़े हुए थे और इसी वजह से मंत्रालय के बँटवारे में देरी हुई।