'चौपाटी जायेंगे-भेलपूरी खायेंगे', मुंबई के जुहू बीच चौपाटी की आकर्षक शाम और वहां जुटने वाले हुजूम की यह खासियत थी कि बॉलीवुड की दर्जनों फ़िल्मों में वहां पर दृश्य फ़िल्माए गए और गानों में उसका जिक्र भी हुआ लेकिन कोरोना त्रासदी के बाद क्या इस चौपाटी की वही पुरानी रंगत लौट पायेगी?
लॉकडाउन ने रातों को भी जागने वाले और जीवंत शहर मुंबई को किया वीरान
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 21 May, 2020

जिस मुंबई में लाखों लोग दिन-रात मेहनत करके रोजी-रोटी कमाते थे और जो पूरा शहर लोगों से खचाखच भरा रहता था, लॉकडाउन के बाद आज वह वीरान हो गया है।
अनेकों बम धमाकों और आतंकी हमलों के बाद भी यह शहर कुछ दिनों नहीं कुछ घंटों में ही सामान्य हो उठता था और सबकुछ पहले की तरह चलने लगता था। लेकिन लॉकडाउन इस शहर की आत्मा या यूं कह लें कि जीवटता को बड़े गहरे घाव दे रहा है। जिन बातों की कभी कल्पना तक नहीं की थी, वे बातें भी हो रही हैं।