प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "स्लोगन" या नारे देने में माहिर हैं और इस बात को कोई नकार नहीं सकता। कोरोना महामारी के दौर में बीस लाख रुपये का आर्थिक पैकेज घोषित करते समय उन्होंने एक नारा दिया था "आपदा को अवसर में बदलना है", हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है। लेकिन कोरोना के ख़िलाफ़ पहली लहर हो या वर्तमान में चल रही दूसरी लहर, केंद्र सरकार की रणनीति पर लगातार सवाल उठे हैं।
मदद मांग रहे महाराष्ट्र को निशाने पर क्यों ले रहे हैं हर्षवर्धन?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 8 Apr, 2021

महाराष्ट्र ने संक्रमण पर नियंत्रण रखने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण की बात उठाई और टीके की मांग की तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक के बाद एक, कई ट्वीट कर राज्य सरकार को ही आड़े हाथों ले लिया।
मामला चाहे लॉकडाउन का हो या कोरोना काल में चुनावी रैलियों व सभाओं का। कोरोना की इस दूसरी लहर में जब महाराष्ट्र ने संक्रमण पर नियंत्रण रखने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण की बात उठाई और टीके की मांग की तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक के बाद एक, कई ट्वीट कर राज्य सरकार को ही आड़े हाथों ले लिया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना नियंत्रण करने में विफल है और अफवाह फैलाने का काम कर रही है।