कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गुजरात की बीजेपी सरकार राज्य में ज़ितने कोरोना टेस्ट ज़रूरी हैं, उतने नहीं करा रही है। गुजरात हाई कोर्ट भी इस मामले में राज्य की विजय रूपाणी सरकार से उसके द्वारा प्राइवेट लैब को कोरोना का टेस्ट नहीं करने देने के फ़ैसले को लेकर सवाल पूछ चुका है। कोर्ट ने पूछा था कि क्या ऐसा आंकड़ों को कृत्रिम ढंग से नियंत्रित करने के लिए किया जा रहा है।