शिवसेना नेता संजय राउत के बयान के बाद कांग्रेस ने गुरुवार शाम 5 बजे बैठक बुलाई। बैठक में ताजा हालात के मद्देनजर पार्टी की रणनीति क्या हो, इस पर बात होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि शिवसेना को गठबंधन से बाहर जाना है तो यह उसका अपना मामला है। हम बीजेपी को रोकने के लिए साथ आए थे। अब शिवसेना बाहर जाती है तो इसमें कांग्रेस कुछ नहीं कर सकती। चर्चा है कि कांग्रेस के कुछ विधायक भी टूट सकते हैं। कांग्रेस की यह बैठक इसी के मद्देनजर बुलाई गई है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।  कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ को मुंबई भेजा गया था लेकिन वे मध्य प्रदेश चले गए हैं।