शिवसेना और बीजेपी के बीच महाराष्ट्र में सीटों का बँटवारा तय हो गया है। दोनों दलों ने सोमवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इसकी घोषणा भी कर दी कि आगामी आम चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे। लेकिन इस घोषणा के साथ ही एक सवाल यह खड़ा हो गया है कि शिव सेना -बीजेपी के उन सहयोगी दलों का क्या होगा जो केंद्र और महाराष्ट्र में उनकी सरकार में सहयोगी हैं?