महाराष्ट्र सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जाने के बाद भी किसान नहीं माने और एक बार फिर अपनी माँगों को लेकर सड़क पर उतर गए। किसानों का मार्च बुधवार शाम 4 बजे नासिक से मुंबई के लिए कूच करने वाला था, लेकिन राज्य सरकार के मंत्री गिरीश महाजन किसानों को मनाने पहुँच गए। महाजन ने किसान सभा के नेताओं को मनाने का ख़ूब प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए और गुरुवार सुबह यह मार्च नासिक से मुंबई की तरफ़ शुरू हो गया। इस मार्च में 23 जिलों के क़रीब 50 हज़ार किसान हिस्सा ले रहे हैं।
जानिए कैसे : लोकसभा चुनावों से पहले किसानों के ग़ुस्से से डर गई बीजेपी?