मुंबई के जुहू में उस बार के एक हिस्से को अधिकारियों ने बुधवार को ध्वस्त कर दिया, जहां  बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन केस में आरोपी मिहिर शाह को शराब परोसी गई थी। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने संपत्ति को सील करने के 24 घंटे बाद यह कार्रवाई की। वाइस-ग्लोबल तापस बार ने 24 वर्षीय मिहिर शाह को शराब परोसी थी, जो शराब पीने की कानूनी उम्र से कम है।