मुंबई के जुहू में उस बार के एक हिस्से को अधिकारियों ने बुधवार को ध्वस्त कर दिया, जहां बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन केस में आरोपी मिहिर शाह को शराब परोसी गई थी। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने संपत्ति को सील करने के 24 घंटे बाद यह कार्रवाई की। वाइस-ग्लोबल तापस बार ने 24 वर्षीय मिहिर शाह को शराब परोसी थी, जो शराब पीने की कानूनी उम्र से कम है।
हिट-एंड-रन केस: जहां आरोपी को शराब परोसी गई थी, उस बार पर बुलडोजर चला
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 10 Jul, 2024
मुंबई के बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन केस में आरोपी मिहिर शाह को जिस पब में शराब परोसी गई थी वहाँ आख़िर बुलडोजर क्यों चल रहा है?

यह घटना शनिवार देर रात और रविवार तड़के हुई, जब मिहिर शाह द्वारा चलाई जा रही बीएमडब्ल्यू ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी। इसमें 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था।